अक्सर इंसानों को घेर लेते हैं साए
कभी खुशनुमा कभी उदास होते हैं साये
अज़ल से चले आये हैं साथ साथ
साथ ज़िन्दगी के छूट जाते हैं साए
पिन्हा होते हैं जिस्म के लहू में
बन आरजुएं उभर आते हैं साए
रौशनी के साथ तो चलती है दुनियां
अंधेरों में साथ बस देते हैं साए
बन कर दिन और रात मिला करते हैं
ज़मीन आसमान के भी होते हैं साए
बहुत खूब..... बेहतरीन शेर हैं..
जवाब देंहटाएंwaah... bahut hi badhiyaa
जवाब देंहटाएंबन कर दिन और रत मिला करते है
जवाब देंहटाएंजमीन और आसमान के भी होते है साये .
सुन्दर अभिव्यक्ति .
मित्रता दिवस की शुभकामनाये.
wah. very good.
जवाब देंहटाएंmeenu di
जवाब देंहटाएंbahut hi badhiya gazal likhi hai aapne
bilkul hi sach ko bayan kiya hai aapne to .
kamal haiekyatharth chitran ke liye bahut bahut badhai
poonam
happy friendship day to all of you , great to have friends like you , god bless you all
जवाब देंहटाएं