शनिवार, 17 अगस्त 2013

आबशार यायावर









सिलसिले धडकनों के और बेताबियाँ यायावर
तगाफुल हैं साँसे और बदहवासियाँ यायावर

हर धड़कन के साथ है अब  ज़िन्दगी यकीन
जिस्म में दौड़ते लहू की हैं बेज़ारियां यायावर

कुछ हसरतें अनकही और पिन्हा है बेबसी
तड़पती मौजों की देखो तिश्नगियाँ यायावर

इक खारजार दामन है कोई दश्त तो नहीं
जो  आ गिरती हैं अक्सर वीरानियाँ यायावर

ज़मीं घूम रही है आसमान घूम  रहा है
गर्दिश ए कायनात ज़िन्दगानियाँ यायावर


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

दरिया को कूज़े में कैसे भरूं






दरिया कूज़े में कैसे समाया होगा
सहरा की प्यासी रेत से बनाया होगा

बहुत एहतियात से उठाना तुम इसे
ग़र्दिश ए मस्ती ने इसे घुमाया होगा

तूफ़ान के बाद भी निशाँ हैं बाक़ी
जरुर मौजों का क़र्ज़ बकाया होगा

सहरा की तपिश बदल गयी आग में
इक बादल भूले भटके आया होगा

अहल ए चमन एक फूल अता करना
तेरे घर तो खुशबुओं का सरमाया होगा 







गुरुवार, 8 अगस्त 2013

सैलाब





ये कैसा इज़्तिराब भर लाया आसमानों का सैलाब
सिसक उठा पत्थर और बह चला लाशों का सैलाब

मेरा प्यारा आबशार बेचारा रोया ज़ार ज़ार
फूल खुशबुएँ खोकर बन गया मिट्टियों का सैलाब

दरख़्त देवता सब खो गए मन्नतों के धागे कहाँ गए
घंटियों की जगह सुनाई देता है बस चीखों का सैलाब

फ़िज़ायें हैं बुझी बुझी हवाएं भी हैं कुछ उमस भरी
वीरानियों के जंगल में सजा है मज़ारों का सैलाब

 ठंडी सफ़ेद बर्फ़ में रात चलीं थीं कुछ गोलियाँ
 फ़िर से परतों में ज़ब्त हो गया ज़ख्मों का सैलाब

दो गज़ ज़मीं के नीचे सोया वक़्त है कह रहा
सबका घर है वही जमा करो रौशनियों का सैलाब

दीवारें न हो जहाँ मेरे मौला तू मुझे ले चल वहाँ 
सजदा ओ नमन को उठे जहाँ हाथों का सैलाब