दिल का कभी कभी ज़रार होना जरुरी है
करार पाने के लिए बेकरार होना जरुरी है
रास्ते तो रास्ते हैं चल पड़ते हैं कहीं भी
क़दमों पे अपने ऐतबार होना जरुरी है
ताज पहनने से कोई खुदा नहीं होता
ताज का पहले इफ्तिखार होना जरुरी है
उफनता है दरिया तब बनती हैं गौहरें
हर मौज का बेइख्तियार होना जरुरी है
रौशनी हमसफ़र हो हर मोड़ हर सफर
क्या अंधेरों का उस पार होना जरुरी है
ऐ वक़्त तुझे भी दे देंगे शिकस्त हम
साँस की धीमी रफ्तार होना जरुरी है
छलक उठा गम दीवानों का महफ़िल में
छुपाने को मजनू सा बीमार होना जरुरी है
परेशां हो दर बदर गाफिल से सहरा में
हौसलों में सराब का शुमार होना जरुरी है
आबलापाई होगा गर अकेला होगा दश्त में
साथ कारवां ओ असफार होना जरुरी है
मंजिल पाने को तो दौड़ते हैं सभी मगर
मुकद्दर ओ वक़्त बेशुमार होना जरुरी है
ताज पहनने से कोई खुदा नहीं होता
जवाब देंहटाएंताज का पहले इफ्तिखार होना जरुरी है ... waah
बहुत सुंदर ...आखिरी पंक्तियाँ बड़ी सटीक और व्यवहारिक सी लगीं......
जवाब देंहटाएंलाजवाब ... हर शेर बस सुभान अल्ला ... मज़ा आ गया ...
जवाब देंहटाएंऐ वक्त तुझे भी दे देंगे शिकस्त हम...पर तेरा साथ देना जरूरी है...
जवाब देंहटाएंdi
जवाब देंहटाएंhar panktiyan lazwaab kiski tarrif na karun.
bas itna hi ki----
likhne ke liye bas aapsa andaaz bhi jaruri hai---
poonam
bahut achchi lagi......
जवाब देंहटाएंsach kaha aapne dautte to sabhi hai lekin manjik mukkdar wale ko hi milti hain..
जवाब देंहटाएंbahut aundar rachna